जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) एक सरकारी दस्तावेज है जो आपकी जाति आधिकारिक पुष्टि करता है. यह सरकारी नौकरी, स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति, आरक्षण, सरकारी योजनओं और क़ानूनी कार्यों में अनिवार्य है. आजकल जाति प्रमाण पत्र 100% फ्री में घर बैठे ऑनलाइन बनाया जा सकता है, जिससे आपको किसी दलाल को पैसे देने की जरुरत नही है. इस आर्टिकल में हम बताएँगे की जाति प्रमाण पत्र फ्री में कैसे बनाएं, किन किन दस्तावेज की जरुरत होगी, और इसे बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है. आज के डेट में किसके पास मोबाइल नहीं- बच्चे, जवान, बूढ़े सबके पास मोबाइल है. जाति प्रमाण पत्र बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया
सबसे जान लेते है कौन लोग जाति प्रमाण पत्र बना सकते है झारखण्ड राज्य में जाति को चार/पांच वर्ग (समुदाय) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) पिछड़ा वर्ग (BC-I, BC-II) सामान्य (General) बाँट दिया गया है. सामान्य को छोड़कर सबका जाति बनाया जा सकता है. आप जिस समुदाय आते है ऑप्शन को सेलेक्ट कर आवेदन कर सकते है:
Caste Certificate for Scheduled Caste :- राज्य/केंद्र, नॉर्मल को टिक करे, पूरा नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल, ईमेल, वर्गीकरण , वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, माता का नाम , स्थायी पता में - गाँव/शहर , देश, राज्य , जिला, अनुमंडल , अंचल , थाना , डाकघर , मोहल्ला/टोला , पिन कोड , स्थान में - Rural ( आपके क्षेत्र के हिसाब से डाल सकते है,) ब्लॉक , ग्राम पंचायत , गाँव चयन करे. वर्तमान पता ( Present में ) घोषणा को Yes टिक करना है, Word Verification डालकर सबमिट करे. दूसरा पेज में ले जायेगा ( एक महत्वपूर्ण बात को ध्यान में रखते हुए - Draft Reference no: JHCSC/2025/11199 (Token No.) को नोट करके रखना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में आसानी होगी.
जरुरी दस्तावेज अपलोड करें :
जरुरी दस्तावेज को उपलोड करने पहले एक बात समझ ले :- फॉर्म में आवेदक / आवेदिका का नाम, पिता का नाम , माता का नाम , जन्मतिथि पता और जाति सही सही भरे. और खतियान, रसीद जोड़े. गलत जानकारी देने पर आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है या भविष्य क़ानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. सभी कॉलम ध्यान से भरे - किसी कॉलम को खाली न छोड़े (वैकल्पिक न हो) आवेदन पत्र और सहायक दस्तावेजों पर जहाँ भी "आवेदक का हस्ताक्षर" लिखा है , वहां अपने हस्ताक्षर खुद करे. ग्राम पंचायत मुखिया , सरपंच या वार्ड मेम्बर से आपके आवेदन पर हस्ताक्षर और मुहर लगवा अनिवार्य है. फॉर्मेट PDF में एक फाइल 100KB - 500KB से ज्यादा नही होनी चाहिए, Adobe Sacn, CamScanner मोबाइल स्कैनर एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है.
अधिकारिक पोर्टल पर जाए :- झारखण्ड राज्य की Official Website - www.jharsewa.jharkhand.gov.in पर Google Chrome मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर सर्च कर Desktop mode हो जाये, सर्च करने के बाद government of jharkhand क्लीक करे. Register Yourself ऑप्शन चुने- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नम्बर, Strong Password और सेलेक्ट स्टेट झारखण्ड को सेलेक्ट कर Captcha Agree tik डालकर Submit करते ही ईमेल में OTP चलाया जायेगा. ईमेल ओपन कर वेरिफिकेशन करे. पूरी तरह रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
सभी दस्तावेजों को उपलोड करने के बाद Preview में अपने फॉर्म की सभी जानकारी चेक करे, अगर कोई गलती है तो Edit ऑप्शन से सुधार कर सकते है, सब कुछ सही होने पर Final Submit करने के बाद एक यूनिक Acknowledgement No को डाउनलोड करके रख ले इसी नम्बर से आप आगे चलकर Application Status Track कर सकते है. अगर ज्यादा कमेंट्स आये तो Application Status Track और Caste Certificate कैसे चेक कर सकते है उसके बारे न्यू ब्लॉग पोस्ट लेकर आऊंगा.
एक टिप्पणी भेजें