जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी बच्चे के जन्म की आधिकारिक पुष्टि करता है. यह न सिर्फ अपने बच्चे की पहचान का सबुत है, बल्कि आधार कार्ड, स्कूल एडमिशन सरकारी योजनाओं और अन्य कई जरुरी कार्यो में अनिवार्य है. भारत सरकार और राज्य सरकारों ने अब Birth Certificate को ऑनलाइन पंचायत सचिव के माध्यम से पंचायत सचिवालय में सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे "कैसे आप 21 दिनो के अन्दर Janam Praman Patra Kaise Banaye." स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया जाने.
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करे.
झारखण्ड राज्य की Official Website : dc.crsorgigov.in फ़िलहाल आम आदमी के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध नही है. जल्द ही आम आदमी के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की जाएगी.
जरुरी दस्तावेज
अगर आप गाँव से है तो सबसे एक आवेदन पंचायत सचिव महोदय के नाम से लिखे, अपना हस्ताक्षर करे और पंचायत के मुखिया से सत्यापन कर हस्ताक्षर आवेदन में करा ले. निचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर ले या आप दुकान से खरीद सकते है. जन्म की तारीख, समय, स्थान, माता-पिता का नाम को फॉर्म में सही-सही भरें. अगर बच्चे का आधार कार्ड बना हो तो आधार कार्ड का छायाप्रति. या आंगनबाड़ी का पोलियो कार्ड या प्राइवेट हॉस्पिटल का जन्म सर्टिफिकेट छायाप्रति अनिवार्य है. माता / पिता का आधार कार्ड का छायाप्रति और दो-दो फोटो कॉपी, दो गवाहीओं का आधार कार्ड का छायाप्रति साथ में हस्ताक्षर अनिवार्य है. अपने पंचायत के पंचायत सचिवालय में जा कर अपने बच्चे का आवेदन पंचायत सचिव/ क्षेत्र के अधिकारी को जमा करे.
अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो नगर निगम/ नगर परिषद की अधिकारीयों से संपर्क कर आवेदन कर सकते है . e-District Portal से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
जन्म प्रमाण पत्र कब मिलेगा
7 से 21 दिनों के अन्दर अपने पंचायत के पंचायत सचिव/नगर निगम/नगर परिषद की अधिकारी से जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है..
एक टिप्पणी भेजें