झारखण्ड राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न जनकल्याणकरी योजनाएं लाती रहती है ताकि समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर सशक्त बनाया जा रहा है. इन्ही योजनाओं में से एक है "मंईयां सम्मान योजना" जो विशेष रूप से माताओं और बहनों के सम्मान एंव सहयोग के लिए शुरू की गयी है. हम आपको विस्तार से बताते है की मंईयां सम्मान योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, इससे जुडी मुख्य विशेषताए क्या है और सबसे महत्वपूर्ण नया आवेदन कैसे करें.
मंईयां सम्मान योजना एक महिला केन्द्रित योजना है जिसका उद्देश्य समाज में माताओं और बहनों को सम्मान दिया जा रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को झारखण्ड सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि 2500 रू० दी जा रही है. यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बनाई गई है जो गरीब महिलाओं परिवारों से आती है, जिनके पास स्थायी आय का साधन नही है और जो सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग में आती है. इस योजना से न केवल महिलाओं का सशक्तिकरण होगा बल्कि उनके परिवारों को भी इसका लाभ मिल सकता है.
महिलाओं को आर्थिक सहयता देना - मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत् योग्य महिलाओं को प्रतिमाह पहले 1000 रू दिया गया, अब 2500 रू प्रतिमाह, 30000 रू वार्षिक आर्थिक सहयता प्रदान की जा रही है. मातृत्व सम्मान - गर्भवती महिलाओं को स्तनपान कराने वाली माताओं को विशेष सुविधाएँ मिल रही है. महिला सशक्तिकरण - महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर दिया जा रहा है. गिरीबी उन्मूलन - आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को वित्तीय सहयोग दी जाती है.
लाभार्थी - यह योजना केवल उन महिलाओं के लिए है, जो विशेषकर गर्भवती महिलाओं, विधवा महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए है. सहायता राशी - झारखण्ड सरकार द्वारा तय की गयी राशी 2500 रू प्रतिमाह लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. पारदर्शिता - DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में पैसा दिया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार कम होगा. ऑनलाइन आवेदन- मंईयां सम्मान योजना के लिए 18 वर्ष से 49 वर्ष के महिला आप अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
सबसे पहले आपको झारखण्ड राज्य सरकार की संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये www.mmmsy1.jharkhand.gov.in पहले CSC (प्रज्ञा केंद्र) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हो रहा था, अब बंद है आपको ब्लॉक ऑफिस से आवेदन कर सकते है, आंगनबाड़ी के सविका/ सहायिका के द्वारा मंईयां सम्मान योजना आवेदन फॉर्म में मुहर एंव हस्ताक्षर करा कर और पंचायत सचिवालय के पंचायत सचिव से सत्यापन कर मुहर एंव हस्ताक्षर करा कर सभी जानकारी सही सही भरे, ब्लॉक ऑफिस कार्यालय में आप अपना आवेदन कर सकते है.
एक टिप्पणी भेजें