Top News

Maiya Samman Yojana, मैया सम्मान योजना में सुधार करें अगर पैसा नही आ रहा है तो क्या करे

Maiya Samman Yojana

मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) झारखण्ड सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहयता देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत बेसहरा महिला, विधवा महिला गरीबी रेखा से निचे महिलाओं को सीधे  बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सहयता राशी 2500 रू प्रतिमाह भेजी जाती है. लेकिन कई बार देखा गया है की कुछ महिलाओं के खाते में पैसा नही पहुँच पता है, इसका मुख्य कारण डेटा में त्रुटि (Data Correnction) बैंक खाता समस्या या DBT प्रक्रिया की कमी होता है. 

हम आपको विस्तार से बताते है की अगर किसी लाभार्थी का पैसा नही आ रहा है तो क्या करना चाहिए, कैसे सुधार कर सकते है, DBT को को कैसे सुनिश्चित करे, और किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी, पूरी जानकारी पढ़े 


मईया सम्मान योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है, मईया सम्मान योजन के तहत पात्र महिलों को सरकार द्वारा 2500 रू प्रतिमाह  राशि दी जाती है, यह राशि सीधे l;लाभार्थी के  बैंक खाता में DBT के माध्यम से भेजी जाती है. 


पैसा नही आया तो क्या करे?

अगर आपके बैंक खाते में पैसा नही आया है तो आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :- झारखण्ड राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट www.mmmsy.jharkhand.gov.in प्रज्ञा केंद्र (CSC) में फिलहाल उपलब्ध नही है. लाभार्थी अपना स्थिति जाँच करने के लिए ब्लॉक कार्यालय में आवेदन कर सकते है. आपका बैंक खाता आधार से लिंक करे और  NPCI मैपिंग (National Payments Corporation of India) वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते है. अपना बैंक खाता को आधार सीडिंग स्टेटस जाँच करने के लिए बैंक शाखाँ से सम्पर्क करे. 


मईया सम्मान योजना सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज, DBT प्रक्रिया के लिए दस्तावेज, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर (आधार से लिंक),योजना पंजीकरण संख्या, सुधार होने के बाद 7 से 15 दिनों के अनादर राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है.

Post a Comment

और नया पुराने