PM Kisan Samman Nidhi Yojana किसानो के लिए भारत सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रू की आर्थिक सहयता राशि दि जाती है, जो तिन किस्तों 2000 - 2000 सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. अब भारत सरकार ने 21वीं क़िस्त जारी करने की घोषणा कर दी है. अगर आप भी PM Kisan Yojana के लाभार्थी किसान है, तो आपके बैंक खाते में 2000 रू आने वाली है.
PM Kisan Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक स्थिति और खेती के लिए मदद दी जा रही है. अक्सर छोटे छोटे किसान भाइयों वित्तीय संकट के कारण खेती के लिए बिज, खाद और अन्य जरुरी सामान नही खरीद पाते है. इस समस्या को मद्दे नजर हुए भारत सरकार ने बड़ा फेसला किया गया PM Kisan Samman Nidhi Yojana योजना शुरू की.
कौन पात्र है PM Kisan Yojana
किसान बन्दुओं के पास अपनी खेती जमीन हो जिससे अपना खेती कर दिन गुजरा करे, भारत का नागरिक हो, सरकारी नौकरी न हो, आय कर दाता न हो, परिवार का सरकारी से संबधित संवैधानिक पद पर न हो, गरीबी रेखा से निचे किसान परिवार को मिलेगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana आवश्यक जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड , बैंक खाता, जमीन दस्तावेज ऑनलाइन रसीद, मोबाइल नम्बर, ईमेल ID मुखिया जनप्रतिनिधि का मुहर एंव हस्ताक्षर अनिवार्य है, ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या नही होगी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाए, Farmer Corner में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक कर रजिस्ट्रेशन कर ले, आधार नम्बर डाले और OTP से वेरिफिकेशन कर ले, ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर करके रसीद डाउनलोड करें. भारत सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है, बिना के किसानों को पैसा नही मिलेगा. नजदीकी प्रज्ञा केद्र (CSC) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21वीं क़िस्त जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार ने किसानों भाइयों को बैंक खातों में कुल 20 किस्तें भेजी जा चुकी है. 21वीं क़िस्त किसानों को बैंक खाते DBT के माध्यम से सितम्बर माह 2025 को राशि 2000 रू दी जा सकती है.
एक टिप्पणी भेजें