भारत में राशन कार्ड न केवल सस्ता अनाज और आवश्यक वस्तुएं दिलाने का साधान हैं, बल्कि यह पहचान पत्र और निवास प्रमाण के रूप में भी काम आता हैं. अगर आप नया राशन कार्ड बनाना चाहता है या पुराने को सुधार करना चाहते है तो हम आपको बताएँगे इस आर्टिकल में New Ration Card Online आवेदन कैसे करें, सुरुआत से अंत तक पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में समझे.
राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज हैं, जिसे राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है. इसके जरिए आपको सार्वजानिक वितरण प्रणाली (PDS) से सस्ती दरों चावल, गेंहू, चीनी, दाल, और अन्य राशन सामाग्री मिलती है. यह पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पते का वैध प्रमाण - बैंक, स्कूल/कॉलेज, गैस कनेक्शन, वोटर ID आदि में काम आता है. कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में पात्रता सत्यापन करने में मदद मिलती है.
राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है - जैसे पिला कार्ड, गुलाबी कार्ड और सफ़ेद कार्ड सभी कार्ड का अलग अलग मानताएं है. पिला कार्ड के लिए आवेदन कौन व्यक्ति कर सकते है जैसे - अत्यंत गरीब, विकलांग, अँधा, कमजोर वर्ग के परिवारों को प्रदान की जाती हैं. गुलाबी कार्ड वो व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो सरकारी पद पर ना हो, गरीबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों को दिया जाता है. सफ़ेद कार्ड - मिडिल क्लास के व्यक्तिय या गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले के व्यक्ति इसे आवेदन कर सकते है.
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है : आधार कार्ड (सभी परिवार सदस्य का छायाप्रति), जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति और मोबाइल नम्बर, सभी दस्तावेज को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाता है.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन कर गूगल में सर्च करे Aahar Jharkhand (Official Website - www.aahar.jharkhad.gov.in) डैशबोर्ड में जाइये. झारखण्ड राज्य सरकार नें राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए सुविधा शुरू कर दी हैं. Apply New Ration Card पर क्लीक करे, ऑनलाइन फॉर्म को सम्पूर्ण रूप भरकर दस्तावेज को अपलोड कर ले और सबमिट करने के बाद Acknowlegement slip जेनरेट होगी, स्टेटस चेक करने के लिए देख सकते है.
एक टिप्पणी भेजें