झारखण्ड सरकार ने राज्य की बहनों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है. करम पर्व से पहले राज्य सरकार बहनों के बैंक खाते में ₹2500 की राशि भेजने जा रही है. यह कदम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल का हिस्सा है. Maiya Samman Yojana का लाभ लाखों महिलाए उठाएगी. इस योजना का उद्देश्य है की करम पर्व जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के समय बहनों को आर्थिक सहयता दी जा रही है, जिससे त्यौहार की अच्छी से तयारी कर सके. आइये जानते है विस्तार से इस योजना की 13वीं किस्त की पूरी जानकारी.
करम पर्व और इसकी अहमियत
करम पर्व झारखण्ड राज्य का
एक प्रमुख पर्व है, जो आदिवासी समाज और ग्रामीण
क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई - बहन के रिश्ते
और प्रकृति की पूजा का प्रतिक है. इस दिन बहनें करम देवता की पूजा की जाती है और
अपने भाइयों की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती है. झारखण्ड सरकार ने इस
बार करम पर्व को और भी खास बनाने के लिए यह आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया
है. झारखण्ड सरकार का मानना है की बहनों को त्योहारों पर आर्थिक सहयोग देना जरुरी
है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और अपनी जरूरतों को पूरी कर सकें. करम पर्व त्यौहार
को मनाने के लिए कई तरह के खर्च होते है. यह ₹2500 की राशि बहनों के लिए बहुत मददगार साबित होगी.
₹2500 जानिए कब आएँगे पैसे
यह राशि करम पर्व से पहले भेजी जाएगी. करम पर्व झारखण्ड में सितम्बर महीने में मनाया जाता है. झारखण्ड सरकार की मंईयां सम्मान योजना की सितम्बर के पहले सप्ताह तक बहनों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से पंहुचा दिया जाएगी, ताकि बहने त्यौहार के लिए सामान समय पर खरीद सके और बिना किसी आर्थिक परेशानी के पर्व मन सकें. माताओं और बहनों का नाम झारखण्ड सरकार द्वारा तैयार की गई है.
एक टिप्पणी भेजें