Top News

Adhar Card New Update : अब नही दिखेगा पिता और पति का नाम आधार कार्ड पर जानें क्यों

Adhar Card New Update

आधार कार्ड भारत का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चूका है. यह न केवल आपकी पहचान का प्रमाण पत्र है, बल्कि बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड, पासपोर्ट और टैक्स जैसी सेवाओं के लिए भी अनिवार्य है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय समय पर आधार से संबंधित दिशा निर्देश और सुधार लाता रहता है, ताकि नागरिकों की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा और उपयोगिता बनी रहे. हाल ही में UIDAI ने एक नै सूचना जारी की है, जिसके अनुसार Adhar Card New Update से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों में बदलाव किये जायेंगे. यह बदलाव 15 अगस्त 2025 से पुरे भारत में लागू होंगे. इन बदलावों का उद्देश्य नागरिकों की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को मजबूत किया जायेगा. इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बदलावों के बारे बताएँगे.


नई अधिसूचना का मुख्य उद्देश्य 
UIDAI द्वारा किए जा रहे बदलावों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करता है की नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी सार्वजानिक रूप से साझा न हो और उनकी प्राईवेसी बनी रहे. अब आधार कार्ड पर केवल वही जानकारी प्रदर्शित होगी, जो आवश्यक है. बाकि जानकारी UIDAI के सुरक्षित डेटाबेस में संरक्षित रहेगी. आधार कार्ड में क्या क्या बदलाव होंगें? 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों  के आधार कार्ड में पहले की तरह पिता का नाम अंकित रहेगा. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम प्रदर्शित नही किया जायेगा.
यह जानकारी केवल UIDAI के आंतरिक रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखी जाएगी, लेकिन आधार कार्ड पर दिखाई नही देगी. पहले आधार कार्ड पर दिन, महिना, और वर्ष (DD/MM/YYYY) के रूप में जन्मतिथि प्रदर्शित होती है. अब आधार कार्ड पर केवल जन्म वर्ष ही प्रदर्शित  होगा. दिन और महिना अब कार्ड पर नही दिखेगा, हालाँकि यह जानकारी UIDAI के डेटाबेस में सुरक्षित रहेगी. 


क्यों किए जा रहे है ये बदलाव?
UIDAI का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को और बेहतर बनाना जा रहा हैं. पारिवारिक विवरण पिता/पति का नाम हटाने से महिलाओं और अन्य नागरिकों की पहचान और अधिक सुरक्षित होगी. जन्मतिथि का आंशिक प्रदर्शन (केवल वर्ष) करने से व्यक्तिगत का दरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में इसी तरह की प्राईवेसी पालिसी लागू है.


क्या मौजूदा आधार कार्ड धारकों को नया आधार बनवाना होगा? नहीं. UIDAI ने स्पष्ट किया है की यह बदलाव केवल आधार कार्ड पर दिखाई देने वाली जानकारी से संबंधित है, मूल रिकार्ड्स में कोई बदलाव नही होगा. जो लोग पुराने आधार कार्ड का उपयोग कर रहे है, उनका आधार कार्ड वैध रहेगा. UIDAI ने अपने नोटिस में आधार कार्ड से संबंधित दो बड़े बदलावों की घोषणा की है. यदि कोई नागरिक नया आधार कार्ड प्रिंट करवाना चाहते है तो वह UIDAI की वेबसाइट से अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड या PVC कार्ड आर्डर कर सकते है. 18 .साल से कम बच्चों के आधार कार्ड में पिता का नाम पहले जैसा ही रहेगा, इसलिए माता/पिता को चिंता करने की जरुरत नही. 18 साल से ऊपर व्यक्तियों के लिए यह बदलाव UIDAI द्वारा ऑटोमेटिक रूप से अपडेट किया जायेगा.


आधार अपडेट की प्रक्रिया 
यदि आपकी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नम्बर गलत है तो आप पहले की तरह UIDAI पोर्टल वेबसाइट uidai.gov.in से या आधार सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करा सकते है.

Post a Comment

और नया पुराने