आवासीय प्रमाण पात्र (Residential Certificate) एक सरकारी दस्तावेज है, जो यह प्रमाणित करता है की आप किसी राज्य, जिले या गाँव के स्थाई निवासी है. यह प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं, छात्रवृति, नौकरी, एडमिशन राशन कार्ड, पेंशन और लोन के लिए जरुरी होता है. अच्छी बात यह है की अब इसे पूरी तरह से फ्री में आप घर बैठे Residential Certificate Kaise Banaye ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
अधिकारिक पोर्टल पर जाएं - अपने मोबाइल में गूगल क्रोम एप्लीकेशन खोलें या अगर आपके पास लैपटॉप/कंप्यूटर हो तो कोई भी ब्राउज़र खोलें. सर्च बार में टाइप करें www.jharsewa.jharkhand.gov.in अगर आप मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो डेस्कटॉप mode on कर ले. रिजल्ट में Government of Jharkhand - Jharsewa अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. होम पेज "Register Yourself" विकल्प चुनें और अपना पूरा नाम ईमेल id, मोबाइल नम्बर और एक स्ट्रोंग पासवर्ड दर्ज करे, स्टेट में झारखण्ड चुनें, Captcha भरें, agree पर टिक लगाकर Submit बटन दबाएँ.आपके रजिस्टर ईमेल पर एक OTP (One Time Password) भेज दिया जायेगा. ईमेल खोलें, OPT दर्ज करे और वेरिफिकेशन पूरा करें. वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा.
आवासीय प्रमाण पत्र अवेदन फॉर्म भरें.
www.jharsewa.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद "Apply for Services क्लिक करें, Wiew all available services क्लीक करें, entries per page 10 को 100 करे जिससे आपको सभी सर्विस नाम दिखाई देंगे. Issue of Residential Certificate पर क्लीक करे, Personal details में आपको आवेदन का प्रकार दो ऑप्शन मिलेगा Tatkal/Normal को टिक करे, अपना नाम, माता/ पिता का नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, एड्रेस, सही से फ़िल करके सबमिट करे.
जरुरी दस्तावेज अपलोड करें :
फॉर्मेट PDF में एक फाइल 100KB - 500KB से ज्यादा नही होनी चाहिए, Adobe Scan, CamScanner मोबाइल स्कैनर एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है. सभी दस्तावेजों को उपलोड करने के बाद Preview में अपने फॉर्म की सभी जानकारी चेक करे, अगर कोई गलती है तो Edit ऑप्शन से सुधार कर सकते है, सब कुछ सही होने पर Final Submit करने के बाद एक यूनिक Acknowledgement No को डाउनलोड करके रख ले इसी नम्बर से आप आगे चलकर Application Status Track कर सकते है. अगर ज्यादा कमेंट्स आये तो Application Status Track और Residential Certificate कैसे चेक कर सकते है उसके बारे न्यू ब्लॉग पोस्ट लेकर आऊंगा.
एक टिप्पणी भेजें