आज के समय में कई सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों, स्कूल- कॉलेज एडमिशन और सरकारी नौकरी के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate), और आय प्रमाण पत्र (Incone Certificate) जरुरी दस्तावेज है. पहले इन प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आप इन्हें घर बैठे मोबाइल / लैपटॉप / PC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फ्री में कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया. कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, ऑनलाइन आवेदन कहाँ और कैसे करे, फ्री और समय सीमा, स्टेटस कैसे ट्रैक करें, डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे.
क्यों जरुरी है ये प्रमाण पत्र?
जाति प्रमाण पत्र (Caste Cerificate) : आरक्षण, छात्रवृति, सरकारी योजनाओं और नौकरी में लाभ के लिए, आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Cerificate) : आपके राज्य/जिले का निवानी होने का प्रमाण, आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) : परिवार की आय प्रमाणित करने के लिए ज्यादातर योजनाओं और एडमिशन में जरुरी है
कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?
आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म, जाति प्रमाण पत्र फॉर्म, आय प्रमाण पत्र फॉर्म, आधार कार्ड का छायाप्रति, माता/ पिता का आधार कार्ड का छायाप्रति, खतियान और रसीद की छायाप्रति, Affidavit (Notary), पारिवार पहचान पत्र/ राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र के लिए के पेय स्लिप
एक टिप्पणी भेजें